लोहरदगा, नवम्बर 17 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे कार्यक्रम स्थल पर आकर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकते हैं। शिविर अयोजित कर सरकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी आम जनों तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। शिविर में पंचायत के जनप्रतिनिधि, प्रखंड व जिला के अधिकारी की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं का निदान किया जायेगा। 21 नवम्बर को मुर्की तोड़ार, 22 नवम्बर को बुटी, 24 नवम्बर को भड़गांव, 26 नवम्बर को अरु, 27 नवम्बर को अलौदी, 28 नवम्बर को सेन्हा, एक दिसम्बर को बदला,...