पाकुड़, नवम्बर 18 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में अधिकतम ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर जाँचोपरांत स्थल पर ही योजनाओं की स्वीकृति एवं लाभ वितरण सुनिश्चित किया जाए। सभी गाँव/टोला में शिविर की तिथि और स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें। बीडीओ ने सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर अधिक...