लातेहार, नवम्बर 20 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका प्रखंड क्षेत्र में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि इस जनकल्याणकारी अभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। कार्यक्रम 21 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चलेगा। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्राप्त आवेदनों और ऑन-द-स्पॉट दिए गए लाभों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुँचे की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...