गढ़वा, नवम्बर 23 -- खरौंधी। प्रखंड के अरंगी पंचायत में रविवार को पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख आभा रानी,बीडीओ रविन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा, मुखिया फूलकुमारी देवी एवं उपमुखिया प्रमोद पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, कल्याण, आवास, स्वास्थ्य, पशुपालन, बैंक, जेएसपीएल, कृषि, निर्वाचन, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर कुल 673 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 313 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। प्रमुख आभा रानी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, ...