चतरा, नवम्बर 22 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को कोल्हैया पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीओ मनोज गोप, बीडीओ सुनील प्रकाश, उप प्रमुख सुमन कुमार, बीपीओ सुबोध कुमा,र पंचायत सेवक नवीन तिर्की के अलावे मुखिया एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन स्वीकार किए गए, साथ ही जॉब कार्ड एवं वृद्धा पेंशन आदि का भी वितरण किया गया। उपस्थित पदाधिकारी ने नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही गयी। शिविर में मैया सम्मान योजना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, मनरेगा कृषि पेयजल स्वच्छता पशुपालन जेएसएलपीएस, खाद आपूर्ति सहित विभिन्न विभाग के स्टाल लगाए गए। झारखंड सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत...