पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंपों की गुणवत्ता, सेवा-उपलब्धता, पारदर्शिता और लाभुक-केंद्रित दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक कैंप में व्यवस्था, सफ़ाई, बैठने की सुविधा, सहायता केंद्र, हेल्थ डेस्क, प्रमाणपत्र निर्गमन काउंटर तथा अन्य सेवाओं के लिए एक समान मानक वाला मॉडल लेआउट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कैंप में सेवा की गुणवत्ता सर्वोत्तम हो। संभव है कि माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी सचिव या अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें। इसलिए हर कैंप ...