रांची, अगस्त 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को राजनीतिक गरमाहट के साथ अपने दूसरे दिन प्रवेश करेगा। इसी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही सत्ता पक्ष केंद्र की एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव लाकर भाजपा पर तीखा हमला बोलेगा। दूसरी ओर, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण और किसान संकट जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक की थी। स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधायकों के प्रश्नों के उत्तर सटीक और समय पर सचिवालय को सौंपे जाएं। एसआईआर और किसान के मुद्दे पर सत्ता पक्ष रहेगा मु...