देवघर, दिसम्बर 28 -- सारठ। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भूमि संरक्षण देवघर के द्वारा प्रखंड के दुमदुमी पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में 18 लाख 99 हजार रुपए की लागत से होने वाले तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास शनिवार को किया। मुखिया शमीम अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवायी वाली सरकार अन्नदाता किसानों के विकास के लिए गंभीर है। किसानों की सुविधा व आगे बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। उसी क्रम ने बरमसिया गांव में तालाब जीर्णोद्धार किया गया। इस तालाब के जीर्णोद्धा से आसपास के कई एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्...