कोडरमा, जून 30 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई के द्वारा रविवार को सहाना गार्डन राजा तालाब के निकट ज्ञान रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष मनिंदर राम ने की जबकि संचालन पूर्व जिला सचिव मिथिलेश कुमार व प्रखंड सचिव कोडरमा दिनेश कुमार रजक ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञान रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि धोबी समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। समाज की बालिकाएं आगे बढ़ रही है। सरकार अगर हमारे बच्चों को मौका दें तो हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन देंगे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि ...