बुलंदशहर, फरवरी 3 -- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता राजबब्बर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है, तभी शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की हो सकती है। सोमवार को अगौता क्षेत्र के गांव शरीफपुर भैंसरोली में निर्माणाधीन एसआरबी पब्लिक स्कूल के शुभारंभ में राजबब्बर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजबब्बर ने कहा कि कोई भी प्रदेश शिक्षा के बगैर तरक्की नहीं कर सकता है। राजबब्बर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में अब शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, शिक्षा पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। बिना शिक्षा के हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। शिक्षा ही समाज को आगे ले सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की...