लखनऊ, सितम्बर 26 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली में लाठी चार्ज पर कहा है कि सरकार द्वारा ताकत का इजहार करना उसकी कमजोरी की निशानी होता है। सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द-सद्भाव से चलती हैं। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा है कि भाजपा ने दिखाने के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी, लेकिन जिससे सामान बनता है उस कच्चे माल पर जीएसटी बढ़ा दी। सपा मुखिया राष्ट्रीय सचिव व मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के गुलिस्तां कालोनी स्थित आवास पर पहुंच कर उनका हालचाल लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा जनता को धोखा दे रही है। कारोबारियों को संकट में डाल रही है, क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर 50 प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए। जब जनता बाजार जा रही है और सस्ता माल नहीं पा रही है, तो दुकानदारों से झगड़ रही है...