नई दिल्ली, जून 20 -- Justice BR Gavai: भारत के मुख्य न्यायधीश जस्टिस बी आर गवई ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकारें कभी न्यायपालिका की जगह नहीं ले सकती। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर जोर देते हुए उच्चतम न्यायालय के बुलडोजर जस्टिस पर रोक लगाने के फैसले का हवाला दिया। जस्टिस गवई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यपालिका कभी न्यायपालिका की जगह नहीं ले सकती है, और सरकारें जज और जूरी नहीं बन सकतीं। मुख्य न्यायधीश इटली के मिलान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्हें 'सामाजिक-आर्थिक न्याय प्रदान करने संविधान की भूमिका' विषय पर संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान CJI गवई ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों को न्याय द...