गिरडीह, जुलाई 9 -- बेंगाबाद। भाजपा के शासन काल मे एक स्कूल को बंद कर उसे दूसरे स्कूल मे मर्ज किये जाने से लुप्पी पंचायत के रखाटांड़ सहित प्रखंड के कई अन्य विद्यालय बंद है। इस सवाल पर पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा शासन में लुप्पी पंचायत के राखाटांड़ गांव के सरकारी स्कूल की तरह राज्य के कई हजार स्कूलों को एक से दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के नाम पर स्कूल बंद कर दिया गया था। विपक्षी ने स्कूल बंदी का घोर विरोध किया था। परंतु विपक्षी रहे पार्टियां वर्तमान मे पिछले साढ़े 5 सालों से झारखंड की सत्ता में रहने के बावजूद बंद किए गए स्कूलों को नहीं खोला गया। स्पष्ट है कि सरकारें नहीं चाहती कि सभी गरीब बच्चे पढ़ें, बल्कि वे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हैं। विद्य...