मैनपुरी, जून 16 -- क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर खिजरपुर में लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगाए गए सरकारी हैडपंप में सबमर्सिबल डालकर उस पर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने डीपीआरओ को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम कानिकपुर खिजरपुर निवासी लोभान सिंह पुत्र बंसी सिंह ने डीपीआरओ को दिए शिकायती पत्र बताया कि उसके घर के सामने जल निगम द्वारा सरकारी हैडपंप लगाया गया है। हैडपंप से 50 परिवार के लोग पानी भरते हैं। 28 मार्च 2025 को गांव के एक आरोपी ने सरकारी हैडपंप में सबमर्सिबल डालकर कब्जा कर लिया है। मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों को काफी दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। जब आरोपी से ग्रामीण सबमर्सिबल निकालने को लेकर करते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। शिकायतकर्ता ने हैडपंप से सबमर्सिबल निकल...