शामली, जुलाई 22 -- शहर के माजरा रोड़ स्थित नवीन मंड़ी गेट पर एक मकान मालिक द्वारा नगर पालिका द्वारा लगाया गया सरकारी हैंडपंप पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया। जिसकी सूचना पर ईओ सहित नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची। उन्होने मकान मालिक को 24 घंटे का समय देते हुए अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए है। सोमवार को नगर पालिका ईओ विनोद कुमार सोलंकी को सूचना मिली कि शहर के माजरा रोड़ स्थित नवीन मंड़ी गेट के सामने एक निर्माणाधीन मकान मालिक द्वारा नगर पालिका द्वारा लगाए गए सरकारी हैंडपंप पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। यही नहीं, हैंडपंप को निर्माण में दबाकर खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर ईओ विनोद कुमार सोलंकी, जेई जल विभाग हर्षिक गर्ग नगर पालिका टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अवैध रूप से किए हैंडपंप पर कब्जे को हटा...