कन्नौज, अप्रैल 22 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कस्बा समधन में सरकारी हैंडपंप को खोलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घर में घुस कर मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सोमवार को कस्बा समधन में दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने हैंडपंप खोलने की। शिकायत को लेकर घर में घुस कर मारपीट की गई है। कस्बे के मोहल्ला सिकंदर नगर निवासी साबरीन पुत्री अशफाक ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि सिकंदर नगर समधन निवासी राजू, हाशिमज़ कामिल आदि ने उसके घर में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ की है। जब उसकी मां उसे बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। बताया कि उसके दरवाजे हैंडपंप लगा था। जिसे इन लोगों ने खोल लिया। जिसकी शिकायत नगर पंचायत में उसके द्वारा की गई। इसी बात से नाराज होकर इन लोगों ने उसके घर में घुस कर मारपी...