बोकारो, जुलाई 20 -- जिले के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे नवमी और दसवीं कक्षा के 3896 छात्रों का अभी तक आधार सीडिंग मैपिंग का काम नहीं पूरा नहीं हो पाया है। इसको देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरन्नाथ लोहरा ने जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए नौंवी कक्षा व दसवीं कक्षा की 3896 छात्रों का आधार सीडिंग मैपिंग का काम एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। क्योंकि इन सभी छात्रों का आधार सीडिंग मैपिंग नहीं होने से संबंधित छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति लेने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालयों की ओर से प्रपत्र कार्यालय को प्राप्त कराया गया था जिसे जिला अग्रणी प्रबंधक बोकारो को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी गई थी। इसको लेकर जिला अग्रणी प्रबंधक की ओर से सभी छात्र-छात्राओं क...