गोरखपुर, जून 19 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत के सहजुआ मार्ग पर गांव के पास पर दो अदद आम के हरे पेड़ मौजूद हैं। एक ठेकेदार द्वारा सहजुआ गांव के इन पेड़ों को कटवाया जा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी। मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम ने पेड़ की कटान को रोक कर ठेकेदार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जंगल विहुली बीट के वन दरोगा अमित कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं वन रेंज अधिकारी कैम्पियरगंज समर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर कर्मचारियों को भेज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...