आगरा, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. रेनू गौड़ ने वृद्धाश्रम के लिए स्थाई भवन निर्माण कराने के प्रयास शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समाज कल्याण विभाग के जरिए जमीन चिन्हित कराने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने मूलभूत सुविधाएं जुटाने का भी सुझाव रखा है। पत्र में उन्होंने सीएम को अवगत कराया है कि, वृद्धाश्रमों के निरीक्षण के दौरान सुविधाओं का अभाव मिला है, इसकी वजह से बुजुर्ग व आश्रम संचालकों को दिक्कतें हो रही हैं। संबंधित अधिकारियों को आश्रमों में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कहा गया है। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. रेनू गौड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजे गए सुझाव पत्र में बताया है कि गत दिवस राज्य महिला आयोग की ओर से प्रदेश के वृद्धाश्रम, वृद्ध जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया ...