सीवान, जून 2 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। टाउन थाना में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बकरीद के सफल आयोजन व सफल समापन के संदर्भ में सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया कि 7 जून को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। शांति समिति के सदस्यों ने सरकारी स्तर पर पेयजल के लिए टैंकर ,एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की बात कही। ईदगाह तक जाने वाली सड़क की साफ-सफाई कराने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकरियों की तैनाती की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा गश्त भी जारी रहेगी। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। बैठक की अ...