पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में सरकार स्तर से धान की खरीददारी शुरू नहीं होने से पलामू के किसान परेशान है। वहीं दूसरी ओर से गांवों में धान की खरीददारी करने के लिए बिचौलिए हावी हो चुके हैं। किसानों से बिचौलिए 1500-1600 रुपए क्विंटल धान की खरीददारी कर रहे हैं और नगद राशि किसानों को दे रहे हैं। सरकार का संकल्प प्राप्त नहीं होने के कारण अब तक जिले में पैक्स आदि का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है। बिचौलिए सीधे किसानों के खलिहानों से ही खरीदारी कर रहे हैं। अभी तक किसानों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हो सका है। जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक सरकार स्तर से धान खरीददारी करने संबंधित संकल्प नहीं मिला है। वैसे उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को 71 पैक्स और लैंपस की सूची बनाकर उपलब्ध करा दिया है। सरकार ...