मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों से पढ़ी बेटियों को स्नातक में हर साल 30 हजार की छात्रवृत्ति मिल सकेगी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की यह पहल है। बिहार विवि में 50 हजार से अधिक छात्राएं इस श्रेणी में आती हैं। सरकारी स्कूल से ही मैट्रिक, इंटर कर स्नातक में नामांकन लेने वाली बेटियां पात्र हैं। इसे लेकर विवि को निर्देश मिला है। इसके बाद सभी कॉलेजों को इस छात्रवृति के बारे में छात्राओं को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एनके अग्रवाल ने इस संबंध में राज्य के सभी परम्परागत विवि के कुलसचिव को पत्र लिखा है। स्नातक महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्राओं के लिए यह स्कॉलरशिप है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्राओं को प्रथम स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि के लिए सालाना 30 हजार ...