मिर्जापुर, फरवरी 5 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में मंगलवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर खाद्यान्न, खेल-कूद का सामान और अन्य दस्तावेज चुरा ले गए। वहीं बुधवार की सुबह जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो टूटी हुई दीवार और गायब सामान देखकर हैरान हो गए। विद्यालय के शिक्षकों ने तुरंत राजगढ़ थाने में चोरी की तहरीर दे दी। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बीते एक सप्ताह में राजगढ़ थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे क्षेत्र के लोग कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और नश...