मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- खतौली। शेखपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मिड-डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। समय रहते बच्चों को बाहर निकाला गया। वहीं हादसे में रसोइया झुलस गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गांव शेखपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को रसोइया उषा बच्चों के लिए मिड डे मील बना रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग ने कुछ देर में भयंकर रूप ले लिया। इसमें उषा झुलस गई। वहीं दूसरी रसोइया और खाने का इंतजार कर रहे बच्चों ने भाग कर जान बचाई। सिलेंडर में लगी आग से स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा चौधरी ने बच्चों को समय रहते स्कूल से बाहर निकाल लिया। एक व्यक्ति ने काफी मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग बुझाई। आग से झुलसी उषा को अस्पताल में भर...