जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर।जिले के सरकारी स्कूलों में सत्र 2024-25 में कक्षा एक से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। जैक की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी, जिसके बाद सरकारी स्कूलों के सातवीं तक के विद्यार्थियों की डेटशीट जारी की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में जिले के एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत होगी। वार्षिक परीक्षा समापन के बाद मूल्यांकन का काम संबंधित विद्यालय को अपने स्तर से करना है। उत्तरपुस्तिका के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए गए नोटबुक का उपयोग किया जाएगा। इस बार भी पहली और दूसरी कक्षा की मौखिक परीक्षा होगी। तीन से सातवीं की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र जेसीईआरटी की ओर से जे गुरुजी एप के माध्यम से परीक्षा के एक दिन पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। स्...