हापुड़, अप्रैल 21 -- सरकारी स्कूलों में बच्चों से ईंट ढुलाई कराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल वीडियो शहर के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई के दावे किए हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है, जो शहर के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी हुई है। इस वीडियो में बच्चे स्कूल के बाहर ईंट ढुलाई का कार्य कर रहे हैं। बच्चों से ईंट ढुलाई जा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के दावे किए हैं। नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में ईंट ढुलाई कराना गलत है। ऐसे प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जायेगी। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई होगी। वहीं, बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि मामले की जांच कराई ...