मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्चा यूनिफॉर्म पहने स्कूल प्रांगण में घास काटता दिख रहा है। यह वीडियो गांव गढ़ी सखावतपुर के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में एक बच्चा स्कूल परिसर में घास काट रहा है। इस दौरान स्कूल की एक अध्यापिका भी बच्चे के पास खड़ी दिख रही हैं। सड़क से गुजर रहे एक राहगीर ने इस घटना की मोबाइल से वीडियो बना ली। इसके बाद वायरल कर दिया। वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में एबीएसए किरण यादव का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...