बागपत, जनवरी 28 -- दोघट थाना क्षेत्र के गन्ना कोल्हुओं पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छापेमारी कर तैयार किए जा रहे गुड और प्राथमिक विद्यालय से सरसों के तेल का नमूना भरा। छापेमारी की सूचना से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मचा रहा। दोघट थाना क्षेत्र में चल रहे गन्ना कोल्हुओं पर गुड में रंग आदि मिलाए जाने की सूचनाओं पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ौत डा.यज्ञदत्त आर्य ने सोमवार को दोघट कस्बे में चल रहे गन्ना कोल्हुओं पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त आर्य ने बताया कि गन्ना कोल्हुओं में गुड़ तैयार करने में रंग मिलाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर सोमवार को गन्ना कोल्हुओं पर छापेमारी कर दोघट में रामबीर, बिजेंद्र सिंह के गन्ना कोल्हू से गुड का नमूना लिया गया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय नंबर दो दोघट से मिड-डे-मिल के बन रहे भोजन की जांच क...