वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 8 -- आगरा में परिषद का प्राथमिक विद्यालय नौबरी जंग का मैदान बन गया है। सरकारी विद्यालय पर अधिकार स्थापित करने के लिए शिक्षिकाओं के सिर खून सवार है। यही कारण है कि शुक्रवार को विद्यालय में जमकर लाठी-डंडे चले। गाली-गलौज के साथ मारपीट हुई। बच्चे और ग्रामीण तमाशबीन रहे हैं। बच्चे अवसाद में तो अभिभावक परेशान हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरत की बात है कि मामला पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारी विद्यालय तक नहीं पहुंचे। बता दें कि विद्यालय की हेडमास्टर रीना को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने निलंबित कर दिया था। विद्यालय का चार्ज सहायक अध्यापिका पुष्पा चौहान के पास है। आरोप है कि पांच मार्च दोपहर तीन बजे के करीब निलंबित शिक्षिका रीना विद्यालय पहुंची थीं। उन्हों...