फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव फतेहपुर तगा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्कूल की छुट्टी के बाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद दो छात्रों का गुट एकत्रित हो गया है। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। वीडियो छात्र एक दूसरे को घूसों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी हैरानी बात यह रही कि यह सब स्कूल के आसपास हो रहा था और स्कूल प्रबंधन इससे अनजान रहा। वीडियो में एक-दूसरे पर हमला करने वाले लड़कों ने स्कूल की ड्रेस पहनी हुई...