बागपत, सितम्बर 25 -- प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पलडी में एक छात्रा द्वारा झाड़ू से सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। स्कूल में छात्रा कमरे में झाड़ू लगाकर कूड़ा बाहर निकालती दिखाई दे रही है। जबकि, स्कूल में जगह-जगह कूड़े के ढेर भी लगे दिखाई दे रहे हैं। स्कूल प्रधानाध्यापक नितिन कुमार ने बताया कि सफाई के लिए सफाई कर्मी लगा रखा है जो सफाई कर कूड़ा एक जगह इकट्ठा करता रहता है। जिसे एक सप्ताह में ग्राम पंचायत द्वारा लगाया गया सफाई कर्मी उठा कर ले जाता है। छात्रा द्वारा झाड़ू लगवाए जाने पर कहा कि किसी अन्य अध्यापक ने झाड़ू लगवाई होगी, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली बृजमोहन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है यदि ऐसा पाया गया तो...