जौनपुर, जुलाई 5 -- जौनपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों को बंद और विलय संबंधित निर्णय के खिलाफ शुक्रवार को सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शिक्षक, छात्र, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। कहा कि सरकार स्कूल बंदी के इस फैसले को वापस ले। उनका कहना था कि सरकारी स्कूल गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा का एकमात्र सहारा हैं। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। प्रदर्शन में शामिल सिंगरामऊ की अभिभावक मंजू देवी ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण हमारे बच्चों को तीन किलोमीटर दूर के विद्यालय में जाना पड़ रहा है। उस विद्यालय तक पहुंचना न सिर्फ असुरक्षित है बल्कि ...