चंदौली, जुलाई 4 -- चंदौली। जिले में 59 से कम बच्चों वाले सरकारी स्कूल बंद किए जाने से शिक्षकों और कांग्रेसजनों में आक्रोश है। इसके विरोध में कांग्रेसजनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग को सौंपा। वहीं परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने सपा और भाजपा के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार 5 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करके गरीबों के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित करना चाहती है। भाजपा सरकार एक तरफ सरक...