पिथौरागढ़, जून 10 -- क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय दरकोट के आठ विद्यार्थियों को आओं अपने गांव से जुड़ें प्रतियोगिता में सर्वोत्तम अंक लाने पर स्व. बाला सिंह पांगती स्कॉलरशिप व बीस विद्यार्थियों को लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्व. बाला सिंह पांगती की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रगणों ने किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी,पार्थ कुमार,अंजलि,सांची,भूमिका एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरकोट की आरुषि,लक्षिता,दिया को छात्रवृत्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रावत,गीता टोलिया,चित्रा पांगती,हीरा सिंह भट्ट, प्रयाग सिंह पांगती, हीरा सिंह पांगती, भूपेंद्र सिंह पांगती, रिटायर्ड कैप्टन चन्द्र सिंह कार्की, लक्ष्मण सिंह...