नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में सीबीएसई टॉपर छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कार दिया गया। इसका आयोजन राज निवास मार्ग स्थित आरपीवीवी में शुक्रवार को किया। इसमें सत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री आशीष सूद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने कहा कि छात्रों ने मेहनत की और इसका परिणाम हमारे सामने है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में ये कार्य होता तो था, लेकिन छह महीने की देरी से। उन्होंने छात्रों को कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और लगन प्रेरणादायक है। वहीं, आशीष सूद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसमें 10 स्कूल का दसवी...