हजारीबाग, नवम्बर 29 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शीघ्र ही सहायक आचार्यों का पदस्थापन होगा। जिले के लिए 357 सहायक आचार्यों रांची में नियुक्ति पत्र दिया गया। डीडीसी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में इन शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों का योगदान स्कूलों में हो सकेगा। बताया जाता है कि शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों के बच्चों को पदस्थापन के बाद राहत मिलेगी। शिक्षा में सुधार भी हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक 422 सहायक आचार्य को हजारीबाग जिला आवंटित किया गया है। इसमें सभी योगदान देंगे या नहीं यह दो सप्ताह के बाद ही पता चल सकेगा। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में जिले के डीएसइ आकाश कुमार भी रांची में शामिल हुए। दो दर्जन सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र, चौपारण में खुशी...