गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद। कविनगर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अमित्र फाउंडेशन और कराटे वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ वॉर्मअप और कराटे विधा का प्रदर्शन से हुआ। शिविर में प्राथमिक विद्यालय रमते राम रोड,मधुबन बापूधाम,राज नगर,रजापुर आदि अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्रेनर तुषार, प्रगति शिशोदिया, हिमांशु और सन्नी ने प्रैक्टिकली दांव-पेच सिखाए और खुद का बचाव करने के तरीके बताए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बत्रा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जागरूकता, सुरक्षा एवं आत्म विश्वास जगाने तथा सतर्क करने था। कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कौशिक और सचिव अंजू उपा...