बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों व स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय व पीएम श्री विद्यालयों में 5 मई से 8 मई तक विद्यालय प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसमें बाहरी संस्था के प्रतिनिधि विद्यालयों का भ्रमण करते हुए इन विद्यालयों की सभी कक्षा के विद्यार्थियों व शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन करेंगे। साथ ही निर्धारित मानक प्रक्रिया से विद्यालयों को स्वर्ण ,रजत व कांस्य श्रेणी में वर्गीकृत करेंगे। उन्होंने कहा उत्कृष्ट विद्यालयों, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय व पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है। लेकिन...