रामगढ़, जुलाई 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रिवर साईड स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा के मेधावी छात्र सूर्य प्रताप पांडेय ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सूर्य प्रताप को सैनिक स्कूल तिलैया में छठी कक्षा में नामांकन का अवसर मिला है। देशभर में आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उसने 300 में से 262 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 3722वीं रैंक हासिल की है। सूर्य प्रताप भुरकुंडा रिवर साइड, दुंदुवा निवासी स्वास्तिका शुभम और संजय कुमार पांडेय के पुत्र हैं। इससे पहले भी सूर्य ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन गुजरात के कच्छ स्थित विद्यालय में नामांकन मिलने के कारण अभिभावक तैयार नहीं हुए। इस बार उसे झारखंड स्थित सैनिक स्कूल तिलैया में प्रवेश मिलने पर परिवार न...