मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में पहलीबार स्कूली बच्चों को गर्मी छुट्टी में असाइनमेंट मिलेगी। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन से आठ के लिए सभी विषयों का बदले पाठ्यक्रम पर नया क्वेश्चन बैंक बन रहा है। इस सत्र से 6ठी से 8वीं का सिलेबस बदला है। पहली से पांचवीं तक के सिलेबस में भी 40-50 फीसदी बदलाव किया गया है। ऐसे में नए पैटर्न पर बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक बनाये जा रहे हैं। एससीईआरटी नया क्वेश्चन बैंक तैयार करा रहा है। दो दर्जन से अधिक एक्सपर्ट इसे बना रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले से भी इसमें एक एक्सपर्ट शामिल हैं। क्रिटिकल थिंकिंग, आई क्यू विकास पर आधारित असाइनमेंट और क्वेश्चन बैंक बनाया जा रहा है। टॉपिक के हिसाब से तैयार हो रहा क्वैश्चन बैंक एक्सपर्ट रिजवाना ने बताया कि इसबार पाठ नहीं बल्कि टॉपिक के हिसाब से...