पटना, मई 23 -- बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मिल सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को सभी डीएम और डीपीओ एमडीएम को अलग-अलग पत्र भेजा है। जिलाधिकारियों से कहा है कि राज्य खाद्य निगम के माध्यम से स्कूलों में समय पर चावल आवंटन सुनिश्चित कराएं। मध्याह्न भोजन योजना संचालन में अनियमिता होने पर डीपीओ एमडीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड या जिला साधन सेवी को भी दोषी मानते हुए कार्रवाई होगी। अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि एमडीएम संचालन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। छात्रों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा, मध्याह्न भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार नहीं दिया जाना, कई वजह से भोजन का संचालन बाधित रहता, केंद्रीयकृत रसोईघर के संबंध में मध्याह्न भोजन की...