गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। कंपोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर के विद्यार्थियों को गुरुवार को श्री गुरुधाम मंदिर मोदीनगर के सहयोग से गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ्लैट ऑनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल(सेवानिवृत्त)टीपी त्यागी ने विद्यार्थियों को कपड़े दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू बहल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों को आपसी अभिवादन में जय हिंद बोलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन फ्लैट ऑनर फेडरेशन के उपाध्यक्ष एमएल वर्मा ने किया। गुरुधाम मंदिर की सदस्य रागिनी तायल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पार्षद कुलदीप कुमार त्यागी, रामपाल, संजीव कुमार, उदित अरोड़ा, रुपेश त्यागी, प्रिंस कुमार चौधरी, लक्की, शरद, आशु पाठक, किरन, असमां, सबा एवं अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...