रांची, मई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों के बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने और नियमित अभ्यास से जोड़े रखने के लिए रांची जिला शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इस ग्रीष्मावकाश से सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी होमवर्क दिया जाएगा। पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए विभाग ने नए तरीके का होमवर्क डिजाइन किया है। इसमें बच्चों को रेगुलर सिलेबस से साथ उनमें मानवीय गुणों को विकसित करने का प्रयास किया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक रांची बादल राज ने सभी स्कूलों को गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्रों को नए पैटर्न के आधार पर होम वर्क देने का निर्देश दिया है। उन्होंने पहली से पांचवीं कक्षा के लिए कोर्स भी डिजाइन किया है। सभी शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि वे बच्चों को होमवर्क देने के साथ उनके अभिभावकों से इसे खेल-खेल में कराने का आग्रह...