मधुबनी, जुलाई 5 -- हरलाखी, एक संवाददाता। दीन दयाल 2 उच्च विद्यालय उमगांव के मैदान में शनिवार को बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता खोज अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रविशंकर पटेल, सीओ रीना कुमारी, प्रभारी बीईओ सह कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार, दीन दयाल 2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद आदि गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में समुचित शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध है। यहां बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी अव्वल हो रहे हैं। प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 16 के तहत साइकिलिंग, बॉल थ्रो, लंबी कूद, दौड़ आदि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रखंड के सभी 17 सीआरसी से चयनित वॉलीबाल एवं फुटबॉल के बालक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीआरसी दीन दय...