नोएडा, मई 5 -- जिले के हर विद्यालय के लिए एक खेल तय होगा चयनित खेलों में साई जैसी तैयारी कराई जाएगी नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों और कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न खेलों में निखारा जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में एक-एक खेल का आवंटन किया जाएगा। चयनित खेलों में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) जैसी तैयारी कराई जाएगी। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा और जरूरतमंद बच्चों में खेल के प्रति रूचि देखी जाएगी। इसके बाद प्रतिभा को खोजने, तराशने और बड़े मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बच्चों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि योजना के तहत जिले को अभी बजट जारी नहीं हुआ है। सभी विद्यालयों के खंड अधिकारी और प्रधानाचार्य के आदेश दिए गए हैं कि विद्यालयों...