धनबाद, मई 23 -- धनबाद सभी सरकारी और सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल के बच्चे एक साथ 11 जून को सूर्य नमस्कार करेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से योगमय झारखंड 2025-26 कार्यक्रम शुरू किया गया है। 11 जून को राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा, इसमें लाखों विद्यार्थी एक साथ अपने-अपने विद्यालयों में एक ही समय पर सूर्य नमस्कार कर इतिहास रचेंगे। यह सूर्य नमस्कार प्रातः 7:15 से 8 बजे तक होगा। इसके साथ ही छात्र योग प्रोटोकॉल अभ्यास भी करेंगे, जिसमे कुल 32 योगाभ्यास शामिल है। --------- 19 और 20 जून को होंगी योग आधारित प्रतियोगिताएं अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19 और 20 जून को योग आधारित प्रतियोगिताएं आयोज...