गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भव्य तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान पूरा क्षेत्र विद्यार्थियों के देशभक्ति के तरानों और नारों से गूंज उठा। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, आबकारी अधिकारी संजय सिंह और काजल छिब्बर ने किया। स्कूल से शुरू हुई रैली, कविनगर मार्केट से होकर वापस स्कूल पर संपन्न हुई। प्रधानाचार्य राजकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। रैली में एसएमसी अध्यक्ष प्रमोद मलिक, जिला व्यायाम शिक्षिका प्रीति सिंह, अरुण कुमार, अमित कुमार, मीना कुमारी, राकेश कुमार, आशु चौधरी, गीता गोयल, कार्तिका धामा, तनु पाल, साधना सिंह, करण सिंह भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...