देहरादून, नवम्बर 5 -- लक्सर। पोड़ोवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज से स्मार्ट क्लास के इनवर्टर से तीन बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना का पता ईगास और रविवार की छुट्टी के बाद स्कूल खोलने पर चला। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि स्कूल में 1 नवंबर ईगास व 2 नवंबर को रविवार की छुट्टी थी। इस दौरान किसी ने जूनियर विंग की स्मार्ट क्लास के इनवर्टर से तीन बैटरी चोरी कर ली। सोमवार को स्कूल खुलने पर उन्हें चोरी का पता चला। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...