बागपत, अक्टूबर 10 -- कस्बे में एक शिक्षिका ने घर में कलह के चलते फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार को जहां सभी औरतें करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं वहीं करवाचौथ के दिन पति के साथ कलह के चलते एक कम्पोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने सुबह दस बजे के करीब घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस बिना सूचना के मृतक अध्यापिका का अन्तिम संस्कार कर दिया। परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। अध्यापिका की मौत से कस्बे में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...