बलिया, जुलाई 31 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 17 परिषदीय विद्यालयों में बने एस्ट्रोनॉमी लैब (खगोल विज्ञान प्रयोगशाला) निजी स्कूलों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मंगलवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल (मऊ) के 45 छात्रों को लेकर वहां की प्रधानाध्यापिका अनुप्रिया चटर्जी और अन्य शिक्षक सीयर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुद्धिपुर चंदायर कला में पहुंचे। खगोल विज्ञान प्रयोगशाला में शैक्षिक भ्रमण किया और वहां की बारीकियों को समझा। शिक्षकों ने छात्रों को भारत की खगोल और अंतरिक्ष में उपलब्धियों के बारे में भी बताया। परिषदीय स्कूलों के छात्रों की अंतरिक्ष और विज्ञान में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की पहल पर खगोल विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाला में विभिन्न तरह के वैज्ञानिक यंत्र स्थापित किए ग...